कोरोना इफेक्ट / लॉकडाउन में दुकान खोलकर 30-35 लोगों को चाय पिला रहे थे, पुलिस ने किया बंद

एमजी रोड स्थित पलासिया चौराहे पर एक दुकानदार अपनी दुकान खोलकर खुलेआम कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहा था। पुलिस जब उसकी दुकान पर पहुंची तो वहां पर 30-35 लोग एक साथ खड़े होकर चाय पी रहे थे। वहीं, मल्हारगंज क्षेत्र में एक युवक पान की दुकान चला रहा था। खजराना पुलिस ने उन युवकों पर भी कार्रवाई की है जो बिना काम और बिना मास्क के घूम रहे थे। 



तुकोगंज पुलिस ने गणेश नगर में रहने वाले शर्मा टी स्टाल के संचालक शुभम पिता रमेश परमार के खिलाफ कानून उल्लंघन का केस दर्ज किया है। वह रात 11.30 बजे दुकान खोलकर बैठे थे। पुलिस जब पहुंची तो वहां भीड़ लगी हुई थी। तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, मल्हागंज पुलिस जब रात को हुकुमचंद कॉलोनी में सांई पान सदन के पास पहुंची तो उसका संचालक मुकेश बीड़ी सिगरेट बेच रहा था। उसे भी थाने लाकर कार्रवाई की गई है। 


खजराना टीआई संतोष सिंह यादव ने बाजार में घूमते वक्त मास्क नहीं लगाने वाले अमित पिता रामसेवक निवासी धीरज नगर, महेश पिता राजमल वसूनिया निवासी बापू गांधी नगर, अशर्फी नगर में रहने वाले ताजुद्दीन, मूसाखेड़ी के योगेश धीमान और ममता कॉलोनी के अंसार पठान, हमीद निवासी इना काॅलोनी, लोकेंद्र पटेल निवासी खरगोन, रियाज निवासी ताज नगर,. अजीत अदमहद निवासी इलियास कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये सभी युवक बिना मास्क के बाजार में खड़े थे। इसके अलावा बिना काम के घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई की गई।


कर्फ्यू में फालतू घूमने वाले 62 लोगों पर केस


कर्फ्यू में फालतू में घूमने वाले 62 लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न थानों में केस दर्ज किया है। इनमें 22 लोगों की गिरफ्तारी भी हो गई। शहर के 15 थानों में कुल 600 लोगों को आरोपी बनाया है और उनके 450 से ज्यादा वाहन जब्त कर थाने में रख लिए हैं। डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र ने बताया कि कर्फ्यू में बिना कारण बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। जरुरी कामों से निकलने वालों को उचित कारण बताने के बाद ही छोड़ा जाएगा। जिन लोगों के वाहन जब्त किए हैं उनके परिवहन विभाग से गाड़ी के रजिस्ट्रेशन निरस्त करवाए जाएंगे।



Popular posts
पंजाब में कोरोना / 12 नए मामले सामने आए, जालंधर में एक परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
मध्यप्रदेश में कोरोना / एक आईएएस, 12 साल की लड़की समेत 9 संक्रमित; भोपाल में 6 दिन में तीसरी मौत, इंदौर में दो और जान गईं
फनी / सलमान खान ने रीक्रिएट किया 'मैंने प्यार किया' का लिपिस्टिक वाला सीन, बताया कि फिल्म अगर अब रिलीज होती तो क्या होता
इंदौर / कोरोना ड्यूटी में गायब रहने पर एक एसआई, दो एएसआई और तीन कांस्टेबल सस्पेंड
नियंत्रण रेखा / पाकिस्तान ने कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी से सटे रिहाइशी इलाकों पर गोले दागे, महिला और बच्चे समेत 3 की मौत
Image